जांजगीर-चांपा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, नाबालिग से दैहिक शोषण का आरोपी गिरफ्तार

    जांजगीर-चांपा: चांपा पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसका दैहिक शोषण करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी समीर धीवर, निवासी वार्ड नंबर 18 भोजपुर चांपा, को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

    पुलिस के अनुसार, 24 अप्रैल 2025 को थाना चांपा में एक नाबालिग बालिका के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने समीर धीवर को पकड़ा और पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी के विरुद्ध धारा 376(2)(n) भादवि (अब BNS की धारा 137(2), 87, 64(2)(m)) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत कार्रवाई की गई है।

    इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, उप निरीक्षक केडी बनर्जी और अन्य पुलिसकर्मियों ने सराहनीय योगदान दिया। पुलिस ने नाबालिगों के खिलाफ अपराध करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।