प्लेन क्रैश-सिर्फ एक बचे यात्री से मोदी मिले:घायल रमेश कुमार बोले- मेरी आंख खुली तो लगा कि मैं जिंदा हूं, दरवाजा टूटते ही बाहर निकल आया

    अहमदाबाद।’ में हुए प्लेन हादसे में जिंदा बचे इकलौते यात्री रमेश विश्वास कुमार से पीएम मोदी ने शुक्रवार को मुलाकात की। रमेश हादसे में घायल हैं और सिविल अस्पताल में भर्ती हैं।

    रमेश ने बातचीत में कहा, पीएम ने उनका हालचाल जाना और पूछा कि हादसा कैसे हुआ। रमेश प्लेन की 11A सीट पर बैठे थे। हादसे के बाद वे घटनास्थल से खुद बाहर निकले।

    रमेश ने बताया कि मुझे विश्वास नहीं होता कि मैं कैसे जिंदा बाहर निकला। विमान जैसे ही गिरा, उनकी तरफ का दरवाजा टूटकर अलग हो गया। तभी वे अपनी सीटबेल्ट खोलकर बाहर भाग आए।