कोरबा। एसईसीएल हेलीपैड स्थित हनुमान मंदिर में शुक्रवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब मंदिर के मुख्य द्वार पर एक जहरीला नाग सांप फन फैलाकर बैठा मिला। घटना रात करीब 9 बजे की है, जब पुजारी मंदिर बंद करने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने सांप को गेट के पास देखा और घबराकर तुरंत स्नेक कैचर टीम को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही स्नेक कैचर्स उमेश यादव और अतुल सोनी मौके पर पहुंचे और सतर्कता के साथ करीब 5 फीट लंबे नाग का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। सांप को सुरक्षित पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। मंदिर में नाग के दिखने से कुछ समय के लिए दहशत का माहौल रहा, हालांकि पुजारी और श्रद्धालुओं की सतर्कता से कोई अनहोनी नहीं हुई।
Chief Editor
Mob. : 8319866244