छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव EVM से ही होंगे

    रायपुर।’ छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे। जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। इसे लेकर राज्य सरकार ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। जिसमें मतपत्र का प्रावधान विलोपित कर EVM से चुनाव कराने के संशोधित प्रावधान लागू किए गए हैं। वहीं, 18 जनवरी के बाद कभी भी चुनाव का ऐलान हो सकता है।

    राज्य सरकार ने निकाय के चुनाव EVM कराने को लेकर राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है।