“मार्च में ओटीटी पर इन लेटेस्ट मूवीज और सीरीज के साथ मिलेगा डबल डोज़ एंटरटेनमेंट”

    March Latest OTT Release: थिएटर्स के साथ-साथ अब सिनेप्रेमियों को ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। हर कोई ओटीटी पर आने वाले नए शोज और मूवीज को देखने के लिए बेताब रहते हैं। इस आधार पर आज हम आपके लिए मार्च 2025 में ओटीटी पर आने वाली लेटेस्ट वेब सीरीज और फिल्मों के लिस्ट लेकर आए हैं।

    मार्च में आने वाली हैं ये नई सीरीज और मूवीज

    हर महीने की शुरुआत में ऑडियंस के बीच थिएटर्स और ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चा तेज रहती है। मनोरंजन जगत में ओटीटी रिलीज का महत्व काफी बढ़ गया है, जिसके चलते ऑनलाइन फिल्में और सीरीज देखने को चस्का फैंस को खूब लगा है। जिसके चलते वे नए शोज और फिल्मों की रिलीज के लिए एक्साइटमेंट हाई रहती है। आइए एक नजर मार्च ओटीटी रिलीज लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

    छावा की ओटीटी रिलीज का सबको इंतजार

    विक्की कौशल स्टारर छावा की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस महीने के अंत में छावा ऑनलाइन स्ट्रीम (Chhaava OTT Release) की जा सकती है। बॉक्स ऑफिस ऐतिहासिक कमाई करने वाली इस मूवी के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं।

    ऐसे में सिनेमाघरों में से उतरने के बाद ही इस ड्रामा पीरियड मूवी को सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा कंगना रनौत की इमरजेंसी, अजय देवगन की आजाद, सोनू सूद की फतेह और शाहिद कपूर स्टारर देवा मार्च की महीने की मोस्ट अवेटेड ओटीटी रिलीज मूवीज मानी जा रही हैं।