*कोरबा: पुलिस का सजग अभियान, अंतरराज्यीय बसों की आकस्मिक जांच*

    कोरबा पुलिस ने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए “सजग कोरबा” अभियान के तहत कटघोरा और कोरबा बस स्टैंड पर अचानक बस चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में कुल 24 अंतरराज्यीय बसों की जांच की गई, जिसमें यात्रियों और उनके सामान को बारीकी से चेक किया गया ताकि किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान या संदिग्ध व्यक्ति बसों में न हो।

    यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यूबीएस चौहान एवं श्रीमती नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना/चौकी क्षेत्रों में भी आगामी त्योहारों के मद्देनजर अप्रिय घटनाओं को रोकने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यह आकस्मिक अभियान शुरू किया गया।

    इस अभियान के दौरान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा और अन्य जिलों से आने वाली बसों को रातभर चेक किया गया। पुलिस की टीम ने कटघोरा बस स्टैंड, कोरबा के नए और पुराने बस स्टैंड पर यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच की। यात्रियों के बीच 30 मुसाफिरियों की जांच भी दर्ज की गई।

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगामी त्योहारों के दौरान भी जारी रहेगा, जिससे शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। “सजग कोरबा” अभियान का उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना को पहले ही रोकना है और लोगों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है। कोरबा पुलिस ने इस अभियान के तहत स्पष्ट संदेश दिया है कि सुरक्षा के प्रति कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी, और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

    शहर के नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है और भविष्य में भी इस तरह के अभियानों की अपेक्षा की है ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।