कोरबा, 17 जून 2025। थाना उरगा पुलिस ने विकलांग महिला से दुष्कर्म के गंभीर मामले में आरोपी अमित सोनवानी (उम्र 39 वर्ष, निवासी खोड्डुल, थाना उरगा) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पीड़िता ने 15 जून को थाना उरगा में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि होली त्योहार के आसपास आरोपी अमित ने उसके घर में जबरन घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए बलात्कार किया, और किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। इसके बाद 15 जून की सुबह भी आरोपी ने दोबारा घर में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 255/25 धारा 333, 296, 351(3), 115(2), 64(2)(ड़) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की गई। आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया
Chief Editor
Mob. : 8319866244