गुरुग्राम। इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कोलकाता पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और लॉ की छात्रा शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ्तार किया है। वह पुणे के सिंबॉयसिस लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है।
शर्मिष्ठा ने इंस्टाग्राम पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने बॉलीवुड एक्टर्स की चुप्पी पर सवाल उठाए और बोलते वक्त धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
वीडियो वायरल होने के बाद उसे धमकियां मिलने लगीं और कोलकाता के गार्डनरीच थाने में शिकायत दर्ज हुई। पुलिस ने FIR दर्ज कर नोटिस भेजा, लेकिन शर्मिष्ठा और उसका परिवार फरार हो गया। इसके बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
मामला बढ़ता देख शर्मिष्ठा ने वीडियो डिलीट कर माफी मांगी और कहा कि उसका उद्देश्य किसी की भावनाएं आहत करना नहीं था। फिलहाल कोलकाता पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Chief Editor
Mob. : 8319866244