कोरबा में सैकड़ों बिजली कनेक्शन कटे, हितग्राही परेशान, लोजपा ने उठाई आवाज

    कोरबा। लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के जिलाध्यक्ष राजकुमार दूबे ने कोरबा जिले में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल द्वारा सैकड़ों हितग्राहियों के बिजली कनेक्शन गलत तरीके से काटे जाने पर कलेक्टर से शिकायत की है। उनका कहना है कि बिना किसी लिखित नोटिस या सरकारी आदेश के हितग्राहियों के कनेक्शन अचानक काट दिए गए, जिससे जिले में हड़कंप मच गया है।

    परीक्षाओं के बीच कनेक्शन कटने से बढ़ी परेशानी

    राजकुमार दूबे ने बताया कि वर्तमान में परीक्षाओं का समय चल रहा है और आने वाले दिनों में स्कूल के बच्चों की परीक्षाएं भी होने वाली हैं। ऐसे समय में बिजली कनेक्शन काट दिए जाने से विद्यार्थियों को बड़ी परेशानी हो रही है। इसके अलावा, गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही बिजली कनेक्शन न होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    स्मार्ट मीटर से काटे कनेक्शन, बिना आदेश के लगाई जबरन मीटर

    शिकायत में कहा गया है कि कई घरों में स्मार्ट मीटर जबरन लगाए गए हैं और इन मीटरों से बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। राजकुमार दूबे ने आरोप लगाया कि बिना किसी स्पष्ट आदेश और बिना रीडिंग लिए बिजली बिल को मनमाने ढंग से बढ़ाया गया है। हितग्राहियों पर 1000 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक के बकाया बिल दिखाए जा रहे हैं।

    गरीब परिवारों पर बोझ

    कोरबा जिले में लगभग 60 से 70 प्रतिशत हितग्राही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं। ऐसे में गलत बिल और अचानक कनेक्शन काटने से गरीब परिवारों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ गया है। दूबे ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा की जा रही इस मनमानी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।