धारदार हथियार से पिता की हत्या, बेटे ने पुलिस के सामने कबूला जुर्म

    कोरबा। जिले के बांकी मोंगरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां राजमिस्त्री तिरिथ राम यादव की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपने ही बेटे ने कर दी। यह वारदात रविवार देर रात की है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

    जानकारी के अनुसार, 49 वर्षीय तिरिथ राम यादव पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू की।

    जांच के दौरान डॉग स्क्वायड की टीम सेंट लेते हुए सीधे तिरिथ राम के बेटे हिमांशु उर्फ सिक्की यादव के पास पहुंची। शक गहराने पर पुलिस ने जब बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

    बताया जा रहा है कि मृतक तिरिथ राम अपने परिवार में अकेले कमाने वाले व्यक्ति थे। उनकी पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी थी और वे राजमिस्त्री का काम करके अपने बेटे और छोटी बेटी का पालन-पोषण कर रहे थे। एक बेटी की शादी हो चुकी है।

    पड़ोसियों के अनुसार, मृतक और उसके बेटे के बीच अकसर विवाद होता रहता था। संभवतः इसी घरेलू कलह के चलते यह हत्या की गई है।

    बांकी मोंगरा पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।