दुर्ग। दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में निगरानी बदमाश अवतार मरकाम की हत्या का मामला सामने आया है। कुख्यात गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे सोना उर्फ आकाश मजूमदार सहित चार अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटना 28 मार्च की रात की है, जब दुर्ग बाईपास रोड स्थित इंदर ढाबा में पार्टी चल रही थी। उसी दौरान सोना और उसके साथियों ने अवतार पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में अवतार के गाल, कान और सीने पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सोना उर्फ आकाश मजूमदार को आदित्य नगर दुर्ग से गिरफ्तार किया। उसके बयान पर मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मसान और होरीलाल पटेल उर्फ बाती को भी धर दबोचा। सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
रंजिश के चलते हुई हत्या
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले अवतार ने दीपक ठाकुर का पैर तोड़ दिया था। इसके बाद होली के दिन होरीलाल से भी मारपीट की थी। इन्हीं घटनाओं से गुस्साए आरोपियों ने मिलकर हत्या की साजिश रची।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
Chief Editor
Mob. : 8319866244