जांजगीर-चांपा। थाना चांपा क्षेत्र की गणेश मोबाइल शॉप में हुई बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने महज 10 घंटे में खुलासा कर दिया है। साइबर सेल और थाना चांपा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 10 लाख रुपए की चोरी गई सामग्री बरामद की गई है।
घटना 7 जून की रात करीब 3 बजे की है, जब चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसकर सैमसंग, आईफोन, वीवो और नथिंग कंपनी के कुल 18 मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, सेल्फी स्टैंड सहित करीब 7 लाख रुपए की सामग्री चोरी की थी। इस दौरान डायल 112 की पेट्रोलिंग टीम की सक्रियता के चलते आरोपी हड़बड़ाकर मौके से भाग निकले, जिससे बड़ी चोरी टल गई।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीओपी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और विभिन्न स्थानों से पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी:
मणिशंकर कश्यप उर्फ गोलू (18) – महंत भाटापारा, थाना नवागढ़
हिमेश हंसराज उर्फ बखला (19) – कमरीद, थाना सारागांव
देवव्रत सिंह उर्फ बिट्टू (18) – महंत चंडी दाई पारा, थाना नवागढ़
4-5. दो विधि से संघर्षरत बालक – नाम गोपनीय
Chief Editor
Mob. : 8319866244