मुंगेली जिला पंचायत के सभाकक्ष में शुक्रवार को पहली सामान्य सभा की बैठक हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय ने बैठक की अध्यक्षता की। अध्यक्ष ने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आपसी तालमेल से काम करने के निर्देश दिए। इससे योजनाएं आम लोगों तक आसानी से पहुंच सकेंगी। बैठक में 15वें वित्त आयोग के तहत मदवार प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया।
क्षेत्र के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इससे जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा। बैठक में जिला पंचायत के विभिन्न पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडेय और उपसंचालक पंचायत भूमिका देसाई मौजूद रहीं। नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य भी बैठक में शामिल हुए। सभी अधिकारियों और सदस्यों ने एक-दूसरे से परिचय साझा किया।
Chief Editor
Mob. : 8319866244