धमतरी। जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय में पदस्थ अतिथि प्राध्यापक डॉ. सुषमा साहू ने आत्महत्या कर ली। रविवार को उनका शव कैलाशनगर स्थित किराए के मकान में फंदे से लटका मिला। इस घटना से शिक्षा जगत और शहर में शोक की लहर फैल गई है।
मृतका डॉ. सुषमा साहू, रायपुर जिले के अभनपुर तहसीलदार नारायण साहू की पुत्री थीं। जानकारी के अनुसार वे गर्मी की छुट्टी के बाद हाल ही में अपने रायपुर स्थित निवास से धमतरी लौटी थीं।
पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती तौर पर यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।
पुलिस कर रही जांच, मोबाइल और डायरी जब्त
पुलिस ने घटनास्थल से डॉ. साहू का मोबाइल फोन और निजी डायरी जब्त कर ली है। प्रारंभिक जांच में किसी सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं हुई है। उनके करीबी साथियों और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
Chief Editor
Mob. : 8319866244