नई दिल्ली, कांग्रेस का मोदी सरकार पर वार : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार ने बैंकों को कलेक्शन एजेंट में बदल दिया है। सरकार सर्विस के नाम पर आम लोगों से पैसे लूट रही है। उन्होंने कहा- 2018 से 2024 के बीच बचत और जनधन खातों में मिनिमम बैलेंस न रखने पर सरकार ने जनता से करीब ₹43,500 करोड़ वसूले हैं।
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM से पैसे निकालने पर 28 मई को फीस बढ़ाने का सर्कुलर जारी किया। सर्कुलर के मुताबिक 1 मई से ग्राहकों को ATM से मंथली फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर अगले ट्रांजैक्शन के लिए एडिशनल 2 रुपए का भुगतान करना होगा। यह होम बैंक और दूसरे बैंकों में अलग-अलग होगी।
कांग्रेस का प्रदर्शन उग्र: CBI के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन कर जताई नाराजगी
मेट्रो सिटीज में होम बैंक (जिस बैंक में आपका अकाउंट है) से फ्री ATM ट्रांजैक्शन लिमिट 5 है। इसके बाद के ट्रांजैक्शन पर आपको 2 रुपए अधिक चार्ज देना होगा। फिलहाल यह चार्ज 21 रुपए है, जो 1 मई से 23 रुपए होगी।
इससे पहले 25 मार्च को RBI ने ATM इंटरचेंज फीस बढ़ाई थी। यानी अगर आप किसी दूसरे बैंक के ATM से फ्री लिमिट से ज्यादा बार ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 2 रुपए अधिक चार्ज देने होंगे। पहले ये 17 रुपए था, जिसे बढ़ाकर 19 रुपए कर दिया गया है। मेट्रो सिटीज में दूसरे बैंक से फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट 3 है, जबकि नॉन मेट्रो सिटीज में यह लिमिट 5 है।
Chief Editor
Mob. : 8319866244