चांपा: सार्वजनिक स्थल पर बटनदार चाकू लहराकर लोगों को डरा रहा था युवक, चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार

    चांपा, जांजगीर-चांपा। चांपा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बटनदार चाकू लहराकर लोगों को भयभीत करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

    गिरफ्तार आरोपी की पहचान अविनाश यादव (33 वर्ष), निवासी प्रिंस ऑफ प्रिम स्कूल के सामने, भोजपुर, थाना चांपा के रूप में हुई है।

    मामले का खुलासा तब हुआ जब चांपा थाना की पेट्रोलिंग टीम गश्त पर थी। इसी दौरान बरपाली चौक पर एक मुखबिर ने सूचना दी कि अविनाश यादव मिशन रोड, भोजपुर चांपा में लोगों को अवैध बटनदार लोहे के चाकू से डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, SDOP यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी के पास से बटनदार धारदार लोहे का चाकू बरामद किया गया।

    आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।