सुकमा – छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सलियों में खलबली मची हुई है. मुठभेड़ में उनके कई बड़े लीडर के मारे जाने के बाद अब वे कायराना हरकतों को अंजाम देने लगे हैं.
सुकमा से सोमवार को बुरी खबर सामने आई है. नक्सलियों के कोंटा इलाके के डोंडरा में आईईडी ब्लास्ट किया, जिसकी चपेट में आने से एएसपी आकाश राव गिर पूंजे शहीद हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों कोंटा थाना क्षेत्र के डोंडरा आइईडी ब्लास्ट किया. आईईडी की चपेट में आने से कोंटा एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपूंजे के शहीद होने की खबर है. वहीं इस घटना में कोन्टा टीआई भी घायल हुए हैं. मौके पर जवानों को रवाना किया गया है.
Chief Editor
Mob. : 8319866244