कोरबा: आज सुबह रानी धनराज कुंवर देवी हॉस्पिटल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर दमकल की गाड़ियाँ पहुँचकर आग पर काबू पाने में जुटी रहीं।
डाॅ. एस. एन. केशरी ने बताया कि आग से अस्पताल के उपकरणों और दस्तावेजों को भारी नुकसान पहुँचा है। फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान का आकलन किया जा रहा है।सभी मरीजो को धुआ अधिक फैलने के कारण सुरक्षित बाहर निकाल कर बैठाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोरबा टीआई मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और दमकल विभाग से पूरी जानकारी ली और सुरक्षा के आवश्यक निर्देश दिए।
आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
Chief Editor
Mob. : 8319866244