कोरबा में रक्तदान शिविर और ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

    कोरबा, 12 जून 2025। कोरबा जिला ट्रक मालिक संघ के द्वारा आज जश्न रिसॉर्ट में रक्तदान शिविर और ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

    रक्तदान शिविर में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और संघ के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंदों को समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज के दिव्यांगजनों को सहायता पहुंचाना रहा।

    इस अवसर पर जरूरतमंद दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल वितरित की गई, जिससे उन्हें दैनिक जीवन में सुविधा हो सके और आत्मनिर्भरता बढ़े। कार्यक्रम में जिले के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।