👉 POSTED BY MR PRADEEP RAO
कोरबा। जिले की कोयला खदानों से जुड़ी परिवहन व्यवस्था 20 अगस्त 2025 से ठप पड़ सकती है। ट्रक ट्रेलर मालिक सेवा समिति ने घोषणा की है कि वह कुसमुंडा, दीपका, गेवरा, मानिकपुर और पाली खदानों में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से माल ढुलाई दरों में वृद्धि की मांग की जा रही थी, लेकिन अब तक प्रशासन और संबंधित कंपनियों द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। हड़ताल की चेतावनी के बावजूद जब उनकी मांगों पर चर्चा नहीं हुई, तब समिति ने सामूहिक रूप से यह कदम उठाने का फैसला लिया।
ट्रक ट्रेलर मालिकों का कहना है कि बढ़ते डीज़ल मूल्य, रखरखाव और चालक-परिचालक के खर्चों के कारण वर्तमान भाड़ा दर में काम करना संभव नहीं है। हड़ताल के चलते जिले की कोयला ढुलाई व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ने की संभावना है।
हड़ताल से खदानों में उत्पादन और आपूर्ति बाधित हो सकती है, जिससे बिजलीघरों तक कोयले की आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन और प्रबंधन इस मुद्दे को सुलझाने के लिए क्या कदम उठाते हैं।
Chief Editor
Mob. : 8319866244