बांकीमोंगरा में सज रहा जुआ का फाड़ जुआड़ियों को नही है पुलिस का डर

    POSTED BY MR PRADEEP RAO 

    कोरबा :- जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा में चल रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने  में पूरी ताकत लगा रहे है । वही अबैध कारोबार करने वाले पुलिस को ही ठेंगा दिखाने में लगे हुए है । बांकीमोंगरा में विगत कई महीनों से जगह बदल बदल के जुआ का फड़ लगाया जा रहा है । जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को होते हुए भी कार्यवाही नही की जा रही है ।

    इससे पुलिस की छवि धूमिल होने के साथ साथ कई सवालो को जन्म दे रही हैं । बता दे कि जुआ खेलने व खिलाने वालो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही किये जाने का निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय पुलिस को दिया गया है । उसके बाद भी जुआ खेलने व खिलाने वाले पर पुलिस की गाज नही गिर रही है ।

    सूत्रों की माने तो कुछ लोग स्थानीय पुलिस के जवानों को कुछ पैसे का लालच देकर अपने खेल को बिना किसी भय के खिला रहे है ।बांकीमोंगरा में बीते कुछ महीनों से जुआ का फाड़ लगाया जा रहा है । जुआड़ियों को इसकी जानकारी मोबाइल के माध्यम से दी जा रही है । पहले जुआड़ियों को एक स्थान में एकत्रित किया जाता है उसके बाद उनका मोबाईल फोन को बंद करवा दिया जाता है ।

    सूत्रों की माने तो जुआड़ियों को जुआ खेलने के समय मछली मुर्गा भी परोसा जा रहा है । कुछ लोग उन स्थानों में ब्याज में पैसे भी उपलब्ध करा रहे है । प्रतिदिन 20 से 25 लोगो का जमावड़ा लगा रहता है जो हजारो लाखो का दांव खेल रहे हैं । सूत्रों की माने तो जुआ का फड़ तेलसरा बारूद फैक्ट्री और ढेलवाडी के जंगल मे जगह बदल बदल के खिलवाया जा रहा है ।

    इसमें से हर फड़ लगाने से पहले ही जुआ खिलवाने वाले अपना हिस्सा निकलवा लेते है । जुआ के स्थान में मोबाईल पूरी तरह से वर्जित किया गया है । जिससे किसी भी तरह से जुआ के स्थान का लोकेशन ट्रेस न हो पाए । ऐसे में देखना होगा कि स्थानीय पुलिस ऐसे जुआड़ियों पर कार्यवाही करने कोई कदम उठाती है या जुआ खिलवाने वाले अपनी जेबे भरते रहेंगे ।