शिक्षाकर्मी बेटे ने दिव्यांग पिता को शॉप में घुसकर 15 बार चाकू से गोदा, सिर-गले पर वार, हालत गंभीर, VIDEO वायरल

    बलौदाबाजार।’ जिले में एक बेटे ने अपने दिव्यांग पिता को 15 बार चाकू से गोदा डाला। इस घटना का CCTV भी सामने आया है। जिसमें बेटा बाइक से दुकान में घुसकर पहले तो तोड़फोड़ की फिर मना करने पर पिता को मारने लगा। इस दौरान बुजुर्ग चिल्लाता रहा। लेकिन बेटा वार करता गया।

    बड़े बेटे ने अपने दिव्यांग पिता पर 15 बार चाकू गोदा है। - Dainik Bhaskar

    मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है आरोपी बेटा अमरजीत पहले शिक्षाकर्मी में था, उसकी इसी प्रवृत्ति के कारण उसकी नौकरी चली गई। जिसके बाद उसने अपने पिता को इसका दोषी ठहराते हुए कह रहा है कि, उसने मेरी जिंदगी खराब कर दी..और जानलेवा हमला कर दिया।

    चाकूबाजी में नरेंद्र सिंह चावला (75 साल) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वे घटना स्थल पर ही पूरी तरह से लहूलुहान हो गए थे। जानकारी लगते ही छोटे बेटे ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।