बंदूक लहराकर किसानों को धमकाता रहा युवक, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

    रायगढ़। जिले के कापू थाना क्षेत्र के ग्राम गोलाबुड़ा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जमीन विवाद को लेकर एक शख्स ने खुलेआम बंदूक लहराकर खेत में काम कर रहे किसानों को धमकाया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    आरोपी का नाम: प्रीतपाल सिंह भाटिया निवासी: पत्थलगांव, जिला जशपुर घटना की जगह: ग्राम गोलाबुड़ा, थाना कापू, जिला रायगढ़ घटना की तारीख: वीडियो करीब चार दिन पुराना बताया जा रहा है शिकायत दर्ज: दो दिन पहले थाने में दोनों पक्षों ने की शिकायत

    वीडियो में आरोपी युवक खेत में बंदूक लेकर घूमता दिखाई दे रहा है और किसानों को धमकी देता है। एक किसान ने हिम्मत दिखाते हुए मोबाइल पर इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। किसान का आरोप है कि आरोपी ने बंदूक की नोक पर उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।

    पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल:

    • अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

    • ना ही FIR दर्ज होने की पुष्टि हुई है

    • स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल

    किसानों की मांग:

    ग्रामीणों और किसानों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।