ठेला हटाने पर बवाल: हिस्ट्रीशीटर ने रेलवे पार्किंग ठेकेदार को चाकू मारा, बेसबॉल बैट से की पिटाई, VIDEO वायरल

    रायपुर।’ के रेलवे पार्किंग ठेकेदार को हिस्ट्रीशीटर समेत 3 लोगों ने चाकू, लाठी और हॉकी स्टिक से पीटा है। तीनों लोगों ने मिलकर ठेकेदार को घसीट-घसीटकर मारा है। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। वारदात में मुख्य आरोपी गंज इलाके का हिस्ट्रीशीटर है।

    रायपुर रेलवे पार्किंग ठेकेदार को पीटने की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी पीटते नजर आ रहे हैं। - Dainik Bhaskar

    वीडियो में दिख रहा है कि युवक पार्किंग ठेकेदार से पुरानी बात को लेकर बहसबाजी कर रहा है। इसी बीच वह भड़क जाता है। ठेकेदार को गाली-गलौज करता है। इसके बाद कॉलर पकड़कर धक्का मारता है। ठेकेदार के गिरते ही तीनों आरोपी पीटना शुरू कर देते हैं।