पी जी न्यूज । मुंगेली पुलिस ने अवैध कबाड़ कारोबार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए दो कबाड़ गोदामों को सील कर दिया। इस कार्रवाई में चार वाहनों में लदे कुल 4,40,000 रुपये का कबाड़ सामान जब्त किया गया, साथ ही कबाड़ के परिवहन में प्रयुक्त चार भारी वाहन भी जब्त किए गए।
Chief Editor
Mob. : 8319866244