बुका जल विहार कैंटीन विवाद- वनरक्षक पर भाई से कैंटीन चलवाने का आरोप, पर्यटकों से वसूले जा रहे मनमाने दाम

    • कोरबा हसदेव-बांगो जलाशय स्थित बुका जल विहार, जिसे छत्तीसगढ़ का मॉरीशस कहा जाता है, इन दिनों गंभीर अव्यवस्था और समिति की मनमानी को लेकर सुर्खियों में है। पिकनिक और बोटिंग के लिए रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं, लेकिन कैंटीन संचालन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।समिति अध्यक्ष धर्मसिंह बिंझवार का कहना है कि कैंटीन संचालन समिति की ओर से किया जा रहा है, वहीं डिप्टी रेंजर ने भी यही दावा किया। लेकिन समिति के अन्य सदस्यों ने खुलासा किया कि वास्तव में कैंटीन का संचालन वनरक्षक ऋषभ राठौर के छोटे भाई द्वारा किया जा रहा है। कटघोरा निवासी यह युवक पिछले दो दिनों से कैंटीन में सक्रिय दिख रहा है।समिति सदस्यों का आरोप है कि कैंटीन संचालन पर कोई बैठक नहीं हुई और पारदर्शिता पूरी तरह नदारद है। कई महिला सदस्यों ने भी खुलकर विरोध करते हुए कहा कि वनरक्षक अपने पद का दुरुपयोग कर रहा है। इसके साथ ही कैंटीन में पर्यटकों से मनमाने रेट वसूले जा रहे हैं, जिससे पर्यटक नाराज़ हैं।स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने मांग की है कि बुका जल विहार समिति की कार्यप्रणाली की उच्च स्तरीय जांच हो तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।