POSTED BY MR PRADEEP RAO
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में 26 जुलाई 2025 को NSS पी.एम. श्री सेजेस तिलकेजा में देश के वीर सिपाहियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सिपाही सर्व श्री श्याम सुंदर राज, श्री सुनील राज, एवं श्री श्यामता यादव जी का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इन सिपाहियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र देश का भविष्य होते हैं, उन्हें देश सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि वे आज इस प्रकार का सम्मान पाकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसके लिए विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किए।इस अवसर पर श्री आर.के. पांडेय सर प्रभारी प्राचार्य,कार्यक्रम अधिकारी श्री एम. एल.कंवर सर ,सहा.कार्यक्रम अधिकारी श्री एल.पी. बरेठ सर एवं श्री राजेश जायसवाल जी की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन श्री आर. के. जायसवाल, व्याख्याता ने किया।
Chief Editor
Mob. : 8319866244