कोरबा में सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से रेप किया..आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस ने

    POSTED BY MR PRADEEP RAO 

    जिला कोरबा सर्व पत्रकार एकता महासंघ जिला कोरबा छत्तीसगढ़ से मीडिया प्रभारी प्रदीप राव की खबर

    कोरबा,09 अगस्त PG NEWS
    जिले में सौतेले पिता ने ना बालिग बेटी से रेप किया है। घर में अकेला पाकर और जान से मारने की धमकी देकर उसने वारदात को अंजाम दिया है। वह दो पत्नियों को छोड़ तीसरी पत्नी के साथ रह रहा था। जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।यह मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 43 साल का आरोपी पेशे से मजदूर है। उसके पहले से ही दो पत्नियां हैं, जिनके तीन-तीन बच्चे हैं। उसने दोनों को छोड़ दिया है। वर्तमान में वह मानिकपुर इलाके में तीसरी पत्नी के साथ रह रहा था। जो कि पहले ही शादीशुदा है और पति से अलग होकर 2 बेटियों के साथ रहती है।

    वारदात के बाद जान से मारने धमकी दी

    5 अगस्त को महिला किसी काम से घर से बाहर गई थी। घर में 16 साल की नाबालिग अकेली थी, तभी सौतेला पिता पहुंचा। बेटी को अकेला देख उसकी नीयत बिगड़ी और जबरदस्ती करने लगा। फिर उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला।

    72 घंटे के बाद आरोपी पकड़ाया

    जब महिला घर पहुंची तो उसने आपबीती बताई, जिसके बाद वह पीड़िता को लेकर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया और तलाश शुरू की। 72 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। इस मामले में सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उसे में पेश किया गया, यहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।