एक्सपायरी सामान की बिक्री पर सवाल – प्रशासन की कार्यवाही पर उठे प्रश्न

    PG NEWS की खबर करतला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम तुमान वीरेंद्र किराना स्टोर एवं जनरल स्टोर में ग्राहकों को खुलेआम एक्सपायरी पैकेट खाद्य सामग्री बेचे जाने का मामला सामने आया है। मीडिया की टीम जब मौके पर पहुँची तो पाया कि दुकान में रखी डायमंड कंपनी की चिप्स सहित कई अन्य कंपनियों के पैकेट सामान की मियाद खत्म हो चुकी थी। फिर भी उसे रखकर बेखौफ बेचा जा रहा है क्या दुकानदार को जरा सा भी डर नहीं है किसी के शहद से खिलवाड़ करना ये क्या दुकानदार के लिए एक मजाक हैजब टीम ने दुकान संचालक से इस संबंध में सवाल किया तो उसका कहना था कि “हाल ही में फूड इंस्पेक्टर आए थे और सैंपल लेकर गए हैं।” सैंपल लेने के बाद भी दुकानदार ने उस समान का न नष्ट किया बल्कि बेखौफ उसे बेचा जा रहा है
    अब बड़ा सवाल यह है कि –
    👉 अगर सैंपल लिया गया था तो अब तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई?
    👉 आखिर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर प्रशासन मौन क्यों है?

    यह घटना सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि गंभीर प्रशासनिक जवाबदेही का मामला है। एक्सपायरी खाद्य सामग्री की बिक्री से उपभोक्ताओं की जान को सीधा खतरा है, बावजूद इसके संबंधित विभाग की चुप्पी संदेहास्पद है।

    स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर ऐसे मामलों पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो बाजारों में मिलावटी व एक्सपायरी सामान की बिक्री बढ़ेगी और इसका खामियाज़ा आम जनता को भुगतना पड़ेगा।
    वीरेंद्र जनरल स्टोर तुमान में 30 % सामान एक्सपायरी डेट का बेचा जा रहा है और तो और पीडीएस का चावल भी दुकानदार कैसे बेखौफ होकर खरीद रहे है

    अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में कब तक चुप्पी साधे रहता है या फिर जल्द ही सख्त कार्रवाई करता है।