आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में स्वतंत्र रूप से काम करेगी, किसी भी बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होगा: मुकेश अहलावत

    👉 POSTED BY MR PRADEEP RAO

    कोरबा.। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी मुकेश अहलावत सोमवार को कोरबा जिले के प्रवास पर रहे। टीपी नगर स्थित प्रेस क्लब तिलक भवन में उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया और कहा कि आम आदमी छत्तीसगढ़ में स्वतंत्र रूप से काम करेगी. किसी भी बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होगा। मुकेश छत्तीसगढ़ के संगठन की जिम्मेदारी के साथ ही दिल्ली के भी विधायक हैं। दिल्ली में आप की सरकार में वह कैबिनेट मिनिस्टर रह चुके हैं। वर्तमान में दिल्ली की विधानसभा में वह उप नेता प्रतिपक्ष भी हैं। मुकेश के साथ छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

    मुकेश ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कोरबा जिले के लिए राख एक बहुत बड़ी समस्या है। हम जहां भी देखते हैं, सड़कों पर गड्‌ढे और राख का ढेर नजर आता है, जो कि सांस के साथ लोगों के फेफड़ों तक पहुंच रहा है और गंभीर बीमारी का कारण बन रहा है। इसका स्थाई समाधान किए जाने की जरूरत है। आने वाले समय में हम निश्चित तौर पर इस दिशा में काम करेंगे। बिजली लोगों के लिए जरूरी है लेकिन उसकी कीमत यह नहीं होनी चाहिए दिल्ली में हमने कई योजनाएं लांच की थी। कई रचनात्मक कार्य किए, लोग कहते थे कि शून्य बिजली बिल असंभव है, लेकिन हमने दिल्ली में इसे साकार किया था और भी कई काम किए हैं।

    मुकेश ने कहा कि राहुल गांधी अभी वोट चोरी का इल्जाम इलेक्शन कमीशन पर लगा रहे हैं, लेकिन जब दिल्ली में चुनाव हुए थे तब अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले वोट चोरी की बात सामने लाई थी। जिस तरह का सर्वे राहुल गांधी ने अभी किया है, हमने 10 महीने पहले कर लिया था और बताया था कि दिल्ली की कई विधानसभा में किस तरह से मतदाता सूची में गड़बड़ी है। लेकिन तब इसे उतना तवज्जो नहीं दिया गया। अब वही बात कांग्रेस कर रही है। केजरीवाल का दिमाग सबसे तेज काम करता है और उन्होंने पहले ही वोट चोरी की बात कह दी थी। छत्तीसगढ़ में पिछली बार हमने बड़ी पार्टियों के साथ गठबंधन किया था, जिससे हमारे पार्टी के कार्यकर्ता काफी मायूस भी हुए, लेकिन अब हम यह समझ चुके हैं, यहां का संगठन काफी मजबूत था। आने वाले समय में हम पूरी तरह से स्वतंत्र होकर छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ेंगे, किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा।